Five Injured in Serious Bike Collision After Wedding Ceremony in Moradabad बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFive Injured in Serious Bike Collision After Wedding Ceremony in Moradabad

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल

Sambhal News - शादी समारोह से लौटते समय बाइक की टक्कर में दो युवतियों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 9 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल

शादी समारोह से काम कर लौटते समय बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दो युवतियों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से युवतियों सहित पांचों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव निवासी मोहित पुत्र वीरपाल अपने रिश्तेदार अंकुर पुत्र धर्मपाल निवासी स्योडारा थाना बिलारी के साथ गुरुवार की सुबह तीन बजे बाइक से बदायूं की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वह बदायूं रोड गांव मई मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।

जिसमें शादी समारोह से काम कर लौट रहीं निशा पुत्री सोहल लाल, शालू पुत्री विनोद और संतोष निवासी बिलारी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।