आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से देश का हौसला बढ़ा: धनंजय
पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सेनाओं की कार्रवाई से देश का हौसला बढ़ा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि सेना की कार्रवाई में अधिकारी व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी की...

देवरी, प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सेनाओं द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से आम लोगों व देश का हौसला बढ़ा है। 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया गया था। आज भी उस तरह की कार्रवाई की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने गुरुवार को चतरो में पत्रकारों से उक्त बातें कहीं। कहा कि आतंकियों पर हुई कार्रवाई में भारतीय सेना की अधिकारी व्योमिका सिंह व सोफिया कुरैशी के पराक्रम से पूरा देश गदगद है। पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार द्वारा सेना को इस तरह की छूट देकर कार्रवाई की गई होती तो पहलगाम की घटना नहीं होती।
उन्होंने पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के राजनीतिक व सामाजिक कार्यो को आगे बढ़ाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कमेटी का विस्तार किया जाएगा। सभी प्रखंड अध्यक्षों को अध्यक्ष सहित बारह सदस्यीय प्रखंड कमेटी की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, अनिल चौधरी, पूर्व मुखिया राजेंद्र नारायण देव, बच्चुनारायण राय, आलोक चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।