शहर में हादसों को न्योता दे रहे खुले में रखे ट्रांसफार्मर, जिम्मेदार बेपरवाह
Sambhal News - शहर में बिजली विभाग की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। प्रमुख मार्गों और रिहायशी इलाकों में खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि इन ट्रांसफार्मरों को...

शहर में बिजली विभाग की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। शहर के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों में खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। संभल-बहजोई मार्ग पर जनता पेट्रोल पंप के पास खुले में ट्रांसफार्मर रखा है, जहां दोनों ओर फलों के ठेले भी लगते हैं। यहां पूर्व में ट्रांसफार्मर में आग लग चुकी है, इसके बावजूद इसे हटाया नहीं गया। इसी तरह सरथल चौकी के पास, जिला अस्पताल परिसर में और चौधरी चरण सिंह पार्क के आसपास भी खुले में ट्रांसफार्मर लगे हैं। इन पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा है।
बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इन ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए या इनके चारों ओर सुरक्षा घेरे बनाए जाएं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। वहीं, जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी लोगों की नाराजगी बढ़ा रही है। खग्गुसराय में ट्रांसफार्मर में एक वर्ष पूर्व लगी आग में तीन लोग झुलसे खुले में ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं पूर्व में भी हुई है। एक वर्ष खग्गुसराय क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। जिसके फटने से तीन लोग झुलस गए थे। तब से लोग ट्रांसफार्मर को कवर करने की मांग कर रहे हैं। जनता पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खुले में रखा ट्रांसफार्मर खतरनाक स्थिति में है। ट्रांसफार्मर के पास फलों के ठेले लगते हैं, ग्राहक भी वहां से फल खरीदने से डरते हैं। अगर कोई हादसा हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन को इसे तुरंत हटवाना चाहिए या कम से कम इसे सुरक्षित करना चाहिए। - पूरन त्यागी। जिला अस्पताल के पास सड़क किनारे खुले में रखा ट्रांसफार्मर राहगीरों के लिए खतरा है। बरसात में यह और भी खतरनाक हो जाता है। कई बार इसकी चिंगारी से डर लगता है। तमाम लोग इस विषय में बिजली विभाग को सूचित कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। - सतेंद्र सिंह। राहगीरों के अलावा तमाम स्कूली बच्चे सरथल चौकी के पास से रोज गुजरते हैं। वहां भी ट्रांसफार्मर खुला पड़ा है। कभी-कभी उसमें से आवाजें आती हैं, जिससे बच्चों को डर लगता है। प्रशासन को चाहिए कि इन जगहों पर सुरक्षा मानकों का पालन कराए और ऐसे ट्रांसफार्मरों को तुरंत सुरक्षित करें। युवा जागरूक हैं, लेकिन प्रशासन को भी जागना होगा। - राजकुमार श्रीमाली। मेरे हिसाब से यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही है। ट्रांसफार्मर जैसे खतरनाक उपकरणों को इस तरह खुले में छोड़ना लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है। हादसे के बाद मुआवजा देना आसान होता है लेकिन उससे जानें वापस नहीं आतीं। बेहतर यही होगा कि इन ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और चारों ओर मजबूत घेरे लगाए जाएं। - रवि शर्मा। खुले में रखे ट्रांसफार्मरों पर जाल लगाने का कार्य किया जा रहा है। कुछ ट्रांसफार्मरों को ऊंचे स्थान पर रखा जा रहा है। जिससे हादसे की संभावना न हो। - नवीन गौतम, अधिशासी अभियंता, संभल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।