1000 beds India's largest children hospital and research center will be built in Delhi दिल्ली में बनेगा 1000 बेड वाला देश का सबसे बड़ा चाइल्ड हॉस्पिटल, इन रोगों का होगा इलाज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News1000 beds India's largest children hospital and research center will be built in Delhi

दिल्ली में बनेगा 1000 बेड वाला देश का सबसे बड़ा चाइल्ड हॉस्पिटल, इन रोगों का होगा इलाज

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजधानी में देश का सबसे बड़ा चाइल्ड मेडिकल साइंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनेगा। इसके लिए कलावती सरन अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। तरनजीत कौरFri, 9 May 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बनेगा 1000 बेड वाला देश का सबसे बड़ा चाइल्ड हॉस्पिटल, इन रोगों का होगा इलाज

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली में देश का सबसे बड़ा चाइल्ड मेडिकल साइंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनेगा। इसके लिए कलावती सरन अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है।

एक हजार बिस्तर की सुविधा : अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अस्पताल की नई इमारत देश में बच्चों के लिए सबसे बड़े अस्पताल और रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित होगी। इसमें बच्चों से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने के साथ ही नई रिसर्च भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में विशेष रूप से कैंसर, हृदय रोग, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और दूसरी तरह की जटिल बीमारियों के लिए बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराए जाएंगे। बच्चों के लिए विशेष आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और डायग्नोस्टिक सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। अस्पताल में एक हजार बिस्तर की सुविधा होगी।

जल्द मसौदा तैयार होगा : सूत्रों ने बताया कि पूरी योजना एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है। सरकार ने 500 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जल्द ही मसौदा तैयार किया जाएगा। नई इमारत के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही पुरानी इमारत को शिफ्ट करने के बाद तोड़ने का काम शुरू होगा।

एम्स की कम होगी बच्चों की भीड़ : नई इमारत के बनने से एम्स और आरएमएल अस्पताल में आने वाली भीड़ को कम किया जा सकेगा। साथ ही, कलावती सरन अस्पताल में आने वाले लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। इससे दिल्ली-एनसीआर ही नहीं देशभर से इलाज के लिए दिल्ली आने वाले लोगों को फायदा मिल सकेगा।