IPL 2025 suspended indefinitely due to India-Pakistan military conflict BCCI official. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 suspended indefinitely due to India-Pakistan military conflict BCCI official.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL

भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव और युद्ध जैसी स्थिति के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि जब देश युद्ध लड़ रहा हो तब क्रिकेट का चलना अच्छा नहीं लगता।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद पड़ोसी देश की तरफ से भारतीय शहरों को निशाना बनाने के नाकाम दुस्साहस के बाद तनाव चरम पर है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जाने लगी थी कि आईपीएल को रद्द किया जा सकता है या फिर सस्पेंड कर दिया जा सकता है या फिर बाकी के मैचों को भारत से बाहर कराया जा सकता है।

पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। उसके बाद से ही संस्करण के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो।'

ये भी पढ़ें:आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते, जब IPL पर पाक एंकर को साथी ने टोक दिया

भारत-पाकिस्तान के बीच फिलहाल जिस तरह का तनाव है और जैसे हालात हैं, उसे देखते हुए आईपीएल में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ी चिंतित थे। लीग को स्थगित किए जाने की एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है।

आईपीएल के सीजन-18 में अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं लीग स्टेज के 12 मुकाबले बाकी है। 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाने थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, 25 मई को ईडन गार्डंस में फाइनल खेला जाना था।

आईपीएल का बाकी बचा हिस्सा कब खेला जाएगा? खेला जाएगा भी या नहीं? क्या कुछ खास स्टेडियमों में ही बाकी के मैच कराए जाएंगे या विदेश में शिफ्ट कराए जा सकते हैं? इस तरह के तमाम सवाल अभी भी बने हुए हैं। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर लीग अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो चुकी है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |