we can not wage war for your pleasure says Pakistani anchor to co host on her ipl rhetorics आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते..IPL पर जबर पाकिस्तानी एंकर ने साथी को दिखाया आईना, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025we can not wage war for your pleasure says Pakistani anchor to co host on her ipl rhetorics

आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते..IPL पर जबर पाकिस्तानी एंकर ने साथी को दिखाया आईना

पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी हिस्से को दुबई शिफ्ट किए जाने को लेकर एक पाकिस्तानी एंकर आईपीएल पर भड़ास निकाल रही थी। लाइव शो के दौरान उसने कहा कि जब तक आईपीएल भारत से शिफ्ट नहीं होती, उसे सुकून नहीं मिलेगा। इस पर उसी के साथी एंकर ने टोकते हुए कहा कि आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते..IPL पर जबर पाकिस्तानी एंकर ने साथी को दिखाया आईना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारतीय शहरों को ड्रोन से निशाना बनाने की नाकाम कोशिशों से दोनों देशों में तनाव चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल की एंकर ने आईपीएल को लेकर ऑनएयर ही अपना नफरत और जहर दिखाया है। उसने डिबेट शो के दौरान कहा कि जब तक आईपीएल भारत से बाहर नहीं शिफ्ट होता, उसे सुकून नहीं मिलेगा। हालांकि, उसके इस नफरती बयान पर शो के एक अन्य एंकर ने उसे तुरंत टोका कि आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसी स्थिति का असर आईपीएल और पीएसएल पर भी पड़ा है। पीएसएल सस्पेंड हो चुकी है। उसका बाकी का हिस्सा अब दुबई में होगा। मैचों के शेड्यूल अभी तय नहीं हुए हैं। इसी तरह, आईपीएल के भी शिफ्ट होने की चर्चा है। गुरुवार को धर्मशाला में खेला जा रहा मैच रद्द कर दिया गया। लीग को रद्द किया जाए, जारी रखा जाए या फिर बाकी के मैचों को भारत के बाहर कराया जाए, इसे लेकर जल्द फैसला हो सकता है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर बीसीसीआई की अहम बैठक भी है।

पीएसएल हो या आईपीएल; तनाव और ब्लैकआउट के मद्देनजर खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे फैसले स्वाभाविक भी हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ी भी हैं जो सुरक्षा को लेकर चिंतित होंगे लेकिन पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर को तो सुकून बस इससे मिलेगा कि आईपीएल भारत से बाहर शिफ्ट हो जाए।

समा टीवी की इस एंकर ने कहा, ‘आईपीएल दुबई जा रहा है क्या? नहीं न। आपका पीएसएल शिफ्ट हो रहा है। आपका टी-20 वर्ल्ड कप...किसने आपको फाइनेंशियल लॉस किया? भारत ने। किसने आपकी क्रिकेट रुकवाई, 10 साल तक, 15 साल तक? भारत ने। कौन आपके क्रिकेट को तबाह और बर्बाद कर दिया? भारत ने...जब तक आईपीएल भारत की सरजमीं से निकलता नहीं है, कम से कम हमें सुकून नहीं आएगा।’

जब महिला एंकर ने आईपीएल शिफ्ट होने तक सुकून नहीं आने की बात की तो एक अन्य एंकर ने उसे टोका। कहा- आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।