पापों की कीमत चुकानी पड़ेगी, जम्मू में पाकिस्तान के हमले पर भड़की कांग्रेस; जमकर लताड़ा
जम्मू में पाकिस्तान के हमलों को लेकर कांग्रेस ने जमकर लताड़ लगाई है। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने कहा कि पाकिस्तान को अपने पापों की सजा भुगतनी पड़ेगी।

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने गुरुवार रात पाकिस्तान द्वारा जम्मू और आसपास के इलाकों में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने इसे भड़काऊ और उकसावे वाली कार्रवाई बताया और कहा कि पाकिस्तान को अपने पापों की सजा भुगतनी पड़ेगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने कहा, ‘पार्टी पाकिस्तान के इन उकसावे भरे कदमों की निंदा करती है। पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू शहर और अन्य इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए।' उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान को अपने पापों की कीमत चुकानी होगी।"
पाकिस्तान ने गुरुवार को पठानकोट और उधमपुर सहित कई जगहों पर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने हर प्रयास को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी।
जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है।सांबा जिले में बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से आमना सामना हुआ था, जब निगरानी करने वाले बीएसएफ के जवानों ने आतंकवादियों के एक ‘‘बड़े समूह’’ को देखा था।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तान रेंजर्स की ढांढर चौकी का समर्थन था, जिनकी गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया और ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई में और भी आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है।