शहीद दिनेश शर्मा के परिजनों को राज्यसभा सांसद ने सांत्वना दी
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार को सांत्वना देने राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा उनके गांव मोहम्मदपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ है और...
पलवल, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए जिले के लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार की ढांढ़स बंधाने शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मोहम्मदपुर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी की आज पूरा देश आपके साथ है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही दु:ख की घड़ी है, पूरा परिवार, पूरा गांव, पूरा प्रदेश व पूरा देश की आस्था है और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा हुआ है। शहीद दिनेश शर्मा की बहुत कम उम्र थी, हम सभी उसके परिवार के साथ है, लेकिन शहीद की जो कमी है उसे तो कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन इस परिवार के साथ कभी भी कोई भी समस्या होगी तो पूरा देश साथ खड़ा हुआ नजर आएगा, शहीद की कमी कभी महसूस नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर हम सभी को गर्व है। सरकार शहीद के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस दु:ख की घड़ी में हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों का बलिदान खाली नहीं जाएगा। पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है उसका जवाब तो देश की सेना दे ही रही है। पाकिस्तान ने जो हमारे देश व बच्चों को निशाना बनाया है उसका भी भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है। जाकिर हुसैन ने श्रद्धांजलि दी पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई गोलीबारी में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन उनके गांव मोहम्मदपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश व अन्य सभी वीर जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया और कहा कि पूरा मुल्क उनके गम में शरीक है। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।