Barabanki Pregnant Woman Hospitalized After Assault by Four Villagers गर्भवती सहित पति पर हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Pregnant Woman Hospitalized After Assault by Four Villagers

गर्भवती सहित पति पर हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

Barabanki News - बाराबंकी के कोड़री गांव में एक व्यक्ति ने चार लोगों पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। गर्भवती महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 11 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
गर्भवती सहित पति पर हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम कोड़री मजरा छुलहा बन्नी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही चार लोगों पर उसके और पत्नी से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। गर्भवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोडरी गांव निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चार मई की रात करीब 10 बजे गांव के रामू, श्रवण, विजय और राहुल आपस में विवाद कर रहे थे। विजय कुमार ने उनके बीच बचाव करने की कोशिश की। आरोप है कि इससे विपक्षी आक्रोशित होकर उसपर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया।

जान बचाकर जब वह घर में घुसा, तो आरोपी भी घर में घुस आए और फिर से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पत्नी सरिता बचाव को आई, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। बताया गया कि सरिता चार माह की गर्भवती है और मारपीट में उसके पेट में गंभीर चोटें आईं। शुरुआत में गांव में समझौता हो गया, लेकिन जब महिला का दर्द नहीं रुका तो नौ मई को उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां वह भर्ती है। पीड़ित ने घटना की सूचना 10 मई को थाने पहुंचकर दी है और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।