मीरगंज में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप
Jaunpur News - जंघई के जरौना रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो सकी है, और स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी...

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना रेलवे स्टेशन के समीप व थाना परिसर से महज तीन सौ मीटर दूर दक्षिण तरफ खेत में एक अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी जंगल मे आग की तरह फैलने लगी और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी। आरपीएफ व सिविल पुलिस घंटो सीमा विवाद में उलझी रही और सूचना के करीब दो घंटे बाद थाने से एसआई नरेंद्र कुमार मौके पर पहंुच्े और शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणो की सहायता से शव को पहचानने की कोशिस कराते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज को जानकारी दी।
किन्तु युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। देखने से लाश दो दिन पुरानी लग रही है। जिससे उपस्थित लोगो द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जरौना गांव के उत्तर रेलवे लाइन के समीप एक खेत में सोमवार के दिन सुबह सुबह गांव के कुछ लोग बाहर गए थे। इसी बीच कुछ कुत्ता शव के आस पास खड़े थे। जिसपर नजदीक जाकर जब देखा तो लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा था ।जो सफेद कलर का टीशर्ट व काले रंग का टाउजर पहने हुए था। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए और भागकर गांव के लोगो को जानकारी दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव सहित आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर युवक के शव की शिनाख्त कराने का असफल प्रयास किया ।किन्तु शव की शिनाख्त नही हो सकी। लोगो ने बताया कि मृतक के हाथ के पंजे में दाब व काला निशान के धब्बा हैं। जिससे हत्या कर युवक का शव फेकने की आशंका जताई जा रही है। इस सम्बंध में मीरगंज पुलिस ने बताया की आस पास के लोगों की सहायता से शव का शिनाख्त कराने की काफी प्रयत्न किया गया किन्तु शव की शिनाख्त नही हो सका । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मामला चाहे जो भी हो किन्तु युवक के शव को देख क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।