एएसपी-एसएसपी के बाद पुलिस आयुक्त का संभाला जिम्मा
Prayagraj News - प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त जोगेंदर कुमार ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। वे पहले भी शहर में एएसपी और एसएसपी रह चुके हैं। माफियाओं के खिलाफ अभियान की समीक्षा करेंगे और नशे, सट्टे व जुआ जैसी...
प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त जोगेंदर कुमार ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। नए पुलिस आयुक्त का प्रयागराज से पुराना नाता है। यहां बतौर एएसपी और फिर एसएसपी तैनात रहे हैं। अब तीसरी पारी में पुलिस आयुक्त की भूमिका में अपनी जिम्मदेरी संभाली है। पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान की वह समीक्षा करेंगे। गंगानगर, यमुनानगर और शहर में बनी टीमें काम कर रही हैं। नशे, सट्टे और जुआ समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है। बोले, शासन की मंशा के अनुसार मित्र पुलिस काम करेगी।
पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल को अवश्य उठाएं। कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए रूपरेखा तैयार कर उसे जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। माफिया की कुर्क संपत्तियों का कराया था सत्यापन बसपा शासन में एएसपी रहे जोगेंदर कुमार ने माफिया की कुर्क हुई संपत्तियों का सत्यापन कराया था। झूंसी इलाके में कुर्क हुई संपत्तियों को अतीक के गुर्गों द्वारा प्लॉटिंग करके बेचने का खुलासा हुआ था। वहीं दूसरी पारी में सपा कार्यकाल में भी जोगेंदर कुमार ने किसी दबाव में काम नहीं किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।