युवती से बात करने के शक में युवक की पिटाई
Badaun News - लड़की से बात करने के शक में युवक को परिवार के लोगों ने बेरहमी से पीटा। युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच...

युवती से बात करने के शक में परिवार के लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा गया। परिवार के लोग युवक को सीएचसी रूदायन ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के पिता की ओर से गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। गांव लश्करपुर ओइया के रहने वाले संतोष कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा बंटी 22 वर्ष गांव के मंदिर में पूजा करने गया था। गांव की एक लड़की भी मंदिर में पूजा कर रही थी। लड़की के परिजनों को शक हुआ कि बंटी उससे बात कर रहा है।
इसी शक के आधार पर गांव के ही दिनेश, आकाश, चंद्रपाल और पंकज ने बंटी के साथ मारपीट की। मारपीट में बंटी को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।