बिजली की आवाजाही से पांडेय चक उपकेंद्र के उपभोक्ता बेहाल
Deoria News - रामपुर कारखाना में बिजली की लगातार कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। पांडेय चक उपकेंद्र के फीडर में गंभीर कमी आ रही है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। रात में बार-बार बिजली जाने से दिनचर्या प्रभावित हो रही...

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बिजली की लगातार आवाजाही से पांडेय चक उपकेंद्र के उपभोक्ता बेहाल हो चले हैं। इस उपकेंद्र के तीनों फीडर में भीषण कटौती की जा रही है। सबसे बदतर स्थिति रामपुर कारखाना फीडर की है, जहां ग्रामीण क्षेत्र से भी कम आपूर्ति की जा रही है। जबकि विभाग ने शहर के समान आपूर्ति देने के लिए इस उपेंद्र से रामपुर कारखाना फीडर को अलग किया है। बढ़ते तापमान के साथ देवरिया उत्तरी के उपभोक्ताओं को बिजली महकमा आपूर्ति में कोताही शुरू कर दिया है। बिजली की आवाज आई और कटौती का आलम यह है कि रात में भी हर एक से दो घंटे बाद बिजली गुल हो जा रही है।
प्रदेश सरकार ने किसी भी मौसम में अपरिहार्य कारण होने पर ही रात को कटौती करने का निर्देश दे रखा है। सरकार का आदेश है कि शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित न करी जाए। बावजूद इसके कुशीनगर जिले से मिल रहे आपूर्ति के चलते पांडेय चक विद्युत उपकेंद्र से रात को भी भीषण कटौती की जा रही है। रात के 9:00 बजे से सुबह 5:00 के बीच आधा दर्जन से अधिक बार बिजली ट्रिप कर रही है। दिन में तो विद्युत आपूर्ति नहीं के बराबर मिल रही है। इसके चलते उपभोक्ताओं की पूरी दिनचर्या ही बदल गई है। पूर्व सभासद मुन्नालाल मद्धेशिया, विष्णु गुप्ता, राधेश्याम, वारिस शम्सी, महेंद्र गुप्ता आदि उपभोक्ताओं ने आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है। अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी ने बताया कि ओवरलोड के चलते बिजली ट्रिप कर रही है। फाल्ट के चलते आपूर्ति बाधित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।