गौरीकुंड में तीन पेटी शराब के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग, संवाददाता। केदारनाथ यात्रा में शराब और नशे के अवैध करोबार से जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्दे

केदारनाथ यात्रा में शराब और नशे के अवैध करोबार से जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशों पर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने गौरीकुंड में तीन पेटी शराब के साथ एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। गौरीकुंड पुलिस ने बताया कि कल्पना निवासी नेपालगंज जिला बांके नेपाल हाल निवासी गौरीकुण्ड के कब्जे से तीन पेटी शराब बरामद की गई है। इस महिला के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग में आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका इरादा लाई गई शराब की एक बोतल को निर्धारित मूल्य से अधिक दामों में बेचकर पैसे कमाना था।
यात्रा अवधि में अभी तक जनपद पुलिस ने आबकारी अधिनियम में कुल 5 मुकदमे दर्ज कर 247 बोतल शराब की बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।