बिहार में 3 दिनों तक बाधित रहेगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर सेवाएं, SMS ने मिलेगी जानकारी, सामने आई ये वजह
बिहार में 13 मई से 15 मई तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सेवाएं बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की दोनों विद्युत वितरण कंपनियां प्रीपेड मीटर प्रणाली को अपग्रेड करने का काम करेंगी।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की दोनों विद्युत वितरण कंपनियां साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से प्रीपेड मीटर प्रणाली को अपग्रेड किया जा रहा है। यह कार्य 13 मई से 15 मई 2025 तक किया जाएगा। इस कारण प्रीपेड मीटर की सेवाएं बाधित रहेगी। बिजली कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार अपग्रेडेशन का कार्य गया, मुजफ्फरपुर तथा भागलपुर शहरी क्षेत्रों को छोड़ कर राज्य के अन्य सभी शहरी क्षेत्रों में लागू होगा।
इस अवधि के दौरान प्रीपेड प्रणाली अस्थायी रूप से बंद रहेगी, जिससे दैनिक डिडक्शन, बिजली विच्छेदन जैसी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान उपभोक्ता मीटर रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन उनका बैलेंस मेंटेनेंस के बाद ही अपडेट होगा। हालांकि इस दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति यथावत प्राप्त होती रहेगी। विद्युत उपभोक्ताओं को इस अस्थायी असुविधा की अग्रिम सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जा चुकी है।