False Gangrape Allegation in Ghaziabad Woman Arrested for Extortion कार में अगवा कर गैगरेप की घटना फर्जी निकली, महिला गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFalse Gangrape Allegation in Ghaziabad Woman Arrested for Extortion

कार में अगवा कर गैगरेप की घटना फर्जी निकली, महिला गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक महिला द्वारा 5 मई को अगवा कर गैंगरेप की झूठी शिकायत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि महिला ने दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
कार में अगवा कर गैगरेप की घटना फर्जी निकली, महिला गिरफ्तार

गाजियाबाद। बीती पांच मई को मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में महिला को अगवा कर गैंगरेप की घटना फर्जी निकली। पुलिस के मुताबिक महिला ने मोटी रकम ऐंठने के लिए झूठा केस दर्ज कराया है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने आठ मई को मधुबन बापूधाम में दवा कारोबारी विनीत गर्ग और उसके दो साथियों पर कार में अगवा करने के बाद गैंगरेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था। महिला का कहना था कि विनीत गर्ग और उसके साथियों ने पूर्व में भी उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली थी।

उसने आरोप लगाया कि बीती पांच मई को आरोपियों ने वीडियो और फोटो देने के बहाने उसे हापुड़ रोड स्थित पहलवान ढाबे पर बुलाया और वहां से कार में अगवा कर गैंगरेप किया। आरोपी उसे बेसुद हालत में मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में फेंककर फरार हो गए। एसीपी के मुताबिक महिला के आरोपों की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। ढाबे पर अकेले खाना खाती मिली महिला एसीपी कविनगर के मुताबिक गैंगरेप की घटना को गंभीरता से लेते हुए हापुड़ चुंगी स्थित पहलवान ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो महिला अकेले ही ढाबे पर खाना खाकर निकलते हुए कैद मिली। फुटेज में आरोपियों की मौजूदगी नहीं पाई गई। इसके अलावा महिला की मेडिकल जांच से भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। मेडिकल जांच रिपोर्ट में महिला के आंतरिक और बाहरी अंगों पर न तो चोट के निशान मिले और न ही उसके साथ जोरजबरदस्ती होने की पुष्टि हुई। इन सुबूतों के अलावा महिला द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान भी घटना के समय से अलग मिले। आरोपियों की लोकेशन भी अन्य जगह मिली एसीपी के मुताबिक पुलिस ने महिला और आरोपियों की लोकेशन जांची तो वह भी अलग-अलग मिली। जिस वक्त महिला ने अपने साथ घटना का होना बताया, उस वक्त विनीत गर्ग अन्य स्थान पर था। उसने अन्य स्थान पर मौजूद होने की वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई। एसीपी का कहना है कि महिला ने मोटी रकम ऐंठने के मकसद से दवा कारोबारी को झूठे केस में फंसाया था। एसीपी का कहना है कि महिला और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 14 केस दर्ज मिले हैं। एसीपी का कहना है कि सुबूतों के आधार पर महिला द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में महिला को ही आरोपी बनाया गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।