New CO Madan Mohli Takes Charge in Mehrma Promises Timely Revenue Work मदन मोहली ने मेहरमा के नए सीओ का किया पदभार ग्रहण, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsNew CO Madan Mohli Takes Charge in Mehrma Promises Timely Revenue Work

मदन मोहली ने मेहरमा के नए सीओ का किया पदभार ग्रहण

मेहरमा में मंगलवार को अंचलाधिकारी मदन मोहली ने नए सीओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार ने प्रभार सौंपा। सीओ मोहली ने राजस्व कार्यों को समय पर निपटाने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 14 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
मदन मोहली ने मेहरमा के नए सीओ का किया पदभार ग्रहण

मेहरमा। मंगलवार को ठाकुरगंगटी में पदस्थापित अंचलाधिकारी मदन मोहली ने मेहरमा के नए सीओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रभार सौंपा। तत्पश्चात अंचल कर्मियों सहित उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों का परिचय कराया। मौके पर ठाकुर गंगटी बीडीओ विजय कुमार भी मौजूद थे। सीओ श्री मोहली ने पदभार ग्रहण करने के बाद लोगों को विश्वास दिलाया कि राजस्व से संबंधित सभी कार्यों का निपटारा ससमय करने की दिशा में कार्य करेंगे। जिसमें मातहतों का सहयोग अपेक्षित है। वहां से निकल कर उन्होंने अपने कार्यालय में अंचल कर्मियों के साथ एक बैठक भी की।

इस अवसर पर उपस्थित अंचल कर्मियों एवं गणमान्य लोगों में प्रभारी अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा, निवर्तमान 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, प्रधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष निर्मल पोद्दार, प्रवीर मिश्रा, सुबोध मंडल, मोहम्मद इलाही, श्रवण कुमार, रसिक टुडू, सत्यनारायण रवानी, श्रवण राउत, नीलांबर महतो, टिंकू यादव, सुमन कुमार मांझी, विपिन कुमार, अमित कुमार एवं विकास कुमार प्रमुख थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।