Digital strike on china global times x handle banned in india भारत की चीन के प्रोपेगेंडा पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’, ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के X हैंडल बैन, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsDigital strike on china global times x handle banned in india

भारत की चीन के प्रोपेगेंडा पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’, ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के X हैंडल बैन

भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है। प्रोपेगेंडा फैला रहे चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के X हैंडल बैन कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह ऐक्शन ऑपरेशन सिंदूर पर भ्रामक प्रचार को लेकर किया गया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
भारत की चीन के प्रोपेगेंडा पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’, ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के X हैंडल बैन

भारत ने पाकिस्तान के बाद चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है। सरकार ने बुधवार को चीन के सरकारी समाचार हैंडल ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के X अकाउंट को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। यह कदम चीन के मुखपत्र द्वारा लगातार फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा के चलते लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया जब इस अकाउंट ने भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच भारतीय सेना को लेकर झूठे और अपुष्ट दावे फैलाए।

चीन के इन समाचार चैनलों द्वारा लगातार फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा को लेकर भारतीय दूतावास ने सख्त चेतावनी दी थी। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स न्यूज को चेतावनी देते हुए कहा था, "कृपया किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी पोस्ट करने से पहले तथ्यों को जांचें और अपने स्रोतों की पुष्टि करें।"

क्या है मामला

दरअसल, यह पूरा मामला ऑपरेशन सिंदूर के बाद का है। कुछ पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना का एक राफेल विमान बहावलपुर के पास मार गिराया गया है। ग्लोबल टाइम्स पर इन फर्जी दावों को फैलाने और प्रमुखता से छापने का आरोप है।

फर्जी तस्वीरें फैलाईं

PIB Fact Check टीम ने इन दावों को लेकर वायरल हो रही तस्वीर को भ्रामक और पुरानी बताया था। स्पष्ट किया था कि यह तस्वीर दरअसल 2021 में पंजाब के मोगा जिले में हुई एक MiG-21 दुर्घटना की है और इसका वर्तमान ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें:फालतू काम करना बंद करो; पाक से तनाव के बीच भारत ने चीन को भी दिया सख्त संदेश

अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी चीन को फटकार

आज ही विदेश मंत्रालय ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने की कोशिश पर भी कड़ा एतराज जताया। विदेश मंत्रालय ने कहा, "चीन की यह रचनात्मक नामकरण की कोशिशें व्यर्थ हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।"