70 घंटे तक चलेंगे ये लेदर फिनिश वाले ईयरबड्स, पहली सेल में कीमत केवल 999 रुपये truke mega 9 earbuds launched in india at an exclusive sale price of rs 999, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़truke mega 9 earbuds launched in india at an exclusive sale price of rs 999

70 घंटे तक चलेंगे ये लेदर फिनिश वाले ईयरबड्स, पहली सेल में कीमत केवल 999 रुपये

Truke ने भारतीय बाजार के लिए अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Truke Mega 9 को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स दिखने में बेहद खूबसूरत है और केस पर लेदर फिनिश के साथ आता है। इंट्रोडक्टरी ऑफर में यह तीन घंटे के लिए केवल 999 रुपये की स्पेशल प्राइस पर मिलेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on

Truke ने भारतीय बाजार के लिए अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Truke Mega 9 को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स दिखने में बेहद खूबसूरत है और केस पर लेदर फिनिश के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि नए बड्स मेगा 9 में प्रीमियम लेदर-मेटल केस है, जो मजबूती के साथ मिलकर स्टाइलिश भी दिखता है। लॉन्च ऑफर में फिलहाल 1000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

70 घंटे तक चलेंगे ये लेदर फिनिश वाले ईयरबड्स, पहली सेल में कीमत केवल 999 रुपये

कीमत, पहली सेल और ऑफर डिटेल

बड्स मेगा 9 ईयरबड्स 20 मई से अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट Truke.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स की वास्तविक कीमत 1,299 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर में यह तीन घंटे के लिए केवल 999 रुपये की स्पेशल प्राइस पर मिलेंगे। ऑफर समाप्त हो जाने के बाद इनकी कीमत 1,299 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन - चारकोल ब्लैक, कोबाल्ट ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में लॉन्च किया है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

एकसाथ दो डिवाइस में काम करेगा

कंपनी का कहना है कि नए ट्रूक मेगा 9 ईयरबड्स को को एडवांस्ड फीचर्स के साथ आपके ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। मेगा 9 इमर्सिव और थिएटर जैसा साउंड प्रदान करने के लिए 24-बिट स्पैटियल ऑडियो और 13 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर्स से लैस है। इसमें डुअल पेयरिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह एकसाथ दो डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। डुअल कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ, यूजर केवल चार बार ईयरबड्स को टैप करके दो डिवाइस के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं, जो इसे एंटरटेनमेंट और मल्टीटास्किंग के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:आज खत्म हो रहा ऑफर, सस्ता मिल रहा 395 दिन चलने वाला प्लान, इन रिचार्ज पर फायदा

फुल चार्ज में 70 घंटे तक का प्लेटाइम

बैटरी लाइफ की बात करें तो, हर ईयरबड में 40 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि केस में 400 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज करने पर यह केस के साथ कुल 70 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। अकेले ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकते हैं। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है, जो तेज चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें तेज पेयरिंग का सपोर्ट भी मिलता है। दरअसल, 1-स्टेप इंस्टेंट पेयरिंग फीचर के साथ यह केस खुलते ही तुरंत और आसानी से डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है।

इसमें क्वाड MEMS माइक्रोफोन लगे हैं

ट्रूक बड्स मेगा 9 में PureVoice™ ENC तकनीक है, जिसमें क्वाड MEMS माइक्रोफोन हैं - हर ईयरबड में दो माइक्रोफोन लगे हैं, जो शोर भरे वातावरण में भी क्रिस्टल-क्लियर कॉल क्वालिटी प्रदान करते हैं। गेमर्स के लिए, डेडिकेटेड लो लेटेंसी गेमिंग मोड 40ms तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी प्रदान करता है, जो एक सहज, लैग-फ्री ऑडियो अनुभव सुनिश्चित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।