आज खत्म हो रहा ऑफर, सस्ता मिल रहा 395 दिन चलने वाला प्लान, इन रिचार्ज पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी bsnl mothers day offer ends today check plans and benefits, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl mothers day offer ends today check plans and benefits

आज खत्म हो रहा ऑफर, सस्ता मिल रहा 395 दिन चलने वाला प्लान, इन रिचार्ज पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी

BSNL ने करोड़ों यूजर्स के लिए मदर्स डे के अवसर पर स्पेशल ऑफर को लॉन्च किया था। ऑफर के तहत, कंपनी अपने ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी वाले चुनिंदा रिचार्ज पर डिस्काउंट दे रही थी। साथ में कुछ रिचार्ज पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर कर रही थी। आज (यानी 14 मई को) इस ऑफर की लास्ट डेट है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
आज खत्म हो रहा ऑफर, सस्ता मिल रहा 395 दिन चलने वाला प्लान, इन रिचार्ज पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी

BSNL ने करोड़ों यूजर्स के लिए मदर्स डे के अवसर पर स्पेशल ऑफर को लॉन्च किया था। ऑफर के तहत, कंपनी अपने ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी वाले चुनिंदा रिचार्ज पर डिस्काउंट दे रही थी। साथ में कुछ रिचार्ज पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर कर रही थी। आज (यानी 14 मई को) इस ऑफर की लास्ट डेट है। अगर आप अभी तक इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाए हैं, तो अभी भी आपके पास कुछ घंटे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं, किन प्लान्स पर मिल रहा ऑफर...

ऑफर के तहत, बीएसएनएल अपने तीन प्रीपेड प्लान- 2399 रुपये, 997 रुपये और 599 रुपये पर 5% की छूट दे रहा है। छूट के बाद, 2399 रुपये के प्लान की कीमत 2279 रुपये हो जाएगी, 997 रुपये के प्लान की कीमत 947 रुपये हो जाएगी और 599 रुपये के प्लान की कीमत 569 रुपये हो जाएगी। बीएसएनएल के एक्स पर बताया कि इस लिमिडेट टाइम ऑफर का लाभ उठाकर ग्राहक कुल 120 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि केवल सेल्फ-केयर ऐप या बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रिचार्ज करने पर ही यह छूट मिलेगी।

बीएसएनएल का 2399 रुपये का प्लान

ऑफर में यह प्लान 2279 रुपये का मिलेगा। यह प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में BiTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है, जिसमें ग्राहक फोन पर 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं।

बीएसएनएल का 997 रुपये का प्लान

ऑफर में यह प्लान 947 रुपये का मिलेगा। यह प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में भी BiTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

बीएसएनएल का 599 रुपये का प्लान

ऑफर में यह प्लान 569 रुपये का मिलेगा। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 3GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में भी BiTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:सबसे महंगे रिचार्ज, 395 दिन तक वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और डेटा, फ्री OTT भी

ऑफर के तहत, कंपनी दो प्लान पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर कर रही है

बीएसएनएल का 1999 रुपये का प्लान

ऑफर के तहत इस प्लान में 380 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। वैसे यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 600GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

बीएसएनएल का 1499 रुपये का प्लान

ऑफर के तहत इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। वैसे यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।