सुपौल: आगजनी की घटना में एक घर जला
सरायगढ़ के गंगापुर गांव के वार्ड 16 में बुधवार को आगजनी की घटना में टीना का घर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गए। आग चूल्हे की चिंगारी से लगी। गृहस्वामी अनिल कुमार यादव ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।...

सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के वार्ड 16 में बुधवार को दोपहर मे आगजनी की घटना में एक टीना का घर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना में गृहस्वामी अनिल कुमार यादव के कूलहर उद्योग चला रहे एक टीना के घर मे चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण टीना के एक घर और घर में रखें कूलहर बनाने वाली मशीन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गये। पीड़ित अनिल कुमार यादव ने बताया कि आगजनी की घटना की सूचना अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना पुलिस को दे दी गई है।
इधर सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के भेजा गया है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।