Aluminium Pipe and Brass Nozzle Theft from Tube Well in Rewari ट्यूबवैल से डेढ़ लाख रुपये के एल्युमिनियम के पाइप व पीतल की नोजल चोरी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsAluminium Pipe and Brass Nozzle Theft from Tube Well in Rewari

ट्यूबवैल से डेढ़ लाख रुपये के एल्युमिनियम के पाइप व पीतल की नोजल चोरी

रेवाड़ी के गांव पाली में एक ट्यूबवैल से डेढ़ लाख रुपये के एल्युमिनियम पाइप और पीतल की नोजल चोरी हो गई। महेन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि चोरी 12 से 13 मई की रात के बीच हुई। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 14 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
ट्यूबवैल से डेढ़ लाख रुपये के एल्युमिनियम के पाइप व पीतल की नोजल चोरी

रेवाड़ी,संवाददाता। गांव पाली स्थित एक ट्यूबवैल से डेढ़ लाख रुपये के एल्युमिनियम के पाइप व पीतल की नोजल चोरी हो गई। कुंड चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव पाली के महेन्द्र सिंह ने कहा कि भालखी मार्ग पर उसने ट्यूबवैल किया हुआ है। वहां बनी कोटड़ी के पास उसने व परिवार के जितेन्द्र ने 39 पाइप एल्युमिनियम व नोजल रखी हुई थी। साथ ही उसके भाई सुरेश ने भी 17 नोजल व 34 पाइप रखे हुए थे। 12 मई की शाम तक सभी पाइप व नोजल सेफ रखे हुए थे। लेकिन जब 13 मई की सुबह वह कोटड़ी के पास पहुुंचा तो सभी नोजल व पाइप चोरी हो चुके थे।

जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। उसने अपने स्तर पर पाइप का खोजा, लेकिन सुराग नहीं लगने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्यूबवैल से हजारों रुपयों की केबल चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद रेवाड़ी,संवाददाता। गांव राजपुरा स्थित एक ट्यूबवैल से चोर हजारों रुपयों की केबल चोरी कर ले गया। चोर वहां ले सीसीटीवी कैमरे में कद हो गया है। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव लोकरी के विकास ने कहा कि उसकी जमीन रेवाड़ी के राजपुरा में स्थित है। उसने यहां ट्यूबवैल किया हुआ है। कुछ दिन पूर्व उसकी समर्सिबल खराब हो गई थी। उसने समर्सिबल व केबल को कुएं से बाहर निकाला हुआ था। बीती रात को चोर उसकी केबल चोरी कर ले गए। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता लगा कि एक युवक उसकी केबल को बाइक पर रखकर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थ्री व्हीलर की टक्कर से युवक गंभीर, केस दर्ज रेवाड़ी,संवाददाता। गांव खरखड़ा के पास सर्विस रोड पर थ्री व्हीलर ने पैदल चल रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अतुल कुमार ने कहा कि फिलहाल वह अपने परिवार के साथ धारूहेड़ा की विपुल गार्डन में रह रहा है। 8 मई की रात को वह अपने भांजे विशाल के साथ पैदल-पैदल जब कमला कॉलोनी से खरखड़ा के लिए सर्विस रोड पर जा रहा था तो पीछे से तेज रफ्तार में आये एक थ्री व्हीलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सडक़ पर गिरकर लहुलूहान हो गया। इस हादसे में भांजा विशाल बाल-बाल बच गया। भांजे ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हाइसे के समय वह बयान देने में असमर्थ था। अब जब उसकी तबीयत ठीक हुई तो शिकायत दी गई। पुलिस ने अज्ञात थ्री व्हीलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लैब के सामने से लैब संचालक की बाइक चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद रेवाड़ी,संवाददाता। अंबेडकर चौक स्थित एक लैब के सामने खड़ी लैब संचालक की बाइक चोरी हो गई। चोर व चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पदैयावास के हेमन्त यादव ने कहा कि उसने रेवाड़ी के अंबेडकर चौक पर लैब की हुई है। रोजाना की तरह उसने अपनी बाइक को लैब के सामने खड़ा किया था। जब शाम को वह घर जाने लगा तो उसकी बाइक गायब थी। उसने अपने स्तर पर बाइक को तलाशा। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साझे के कुए की मोटर चालू करने पर दो पक्षों में झड़प रेवाड़ी,संवाददाता। गांव धामलावास में साझे के कुए की मोटर चालू करने पर दो पक्षों में झड़प हो गई। रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव धामलावास के राजेश कुमार ने कहा कि गांव में उनका एक सांझे का कुआं है। जिसके बंटवारे के लिए अदालत में केस चल रहा है। जिसके कारण यह कुआं पिछले 3 सालों से बंद है। बीती सुबह दूसरे पक्ष के प्रदीप ने कुएं की मोटर चालू कर ली। जिसका उसने विरोध किया और वीडियो बनाई तो उसने झगड़ा शुरू कर दिय। इसी दौरान प्रदीप का भाई संदीप भी वहां आ गया। प्रदीप ने उसका हैलमेट छीन लिया और उससे उसकी नाक पर वार किया। जिससे वह घायल हो गया। साथ ही उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला कर जांच शुरू कर दी है। सैटरिंग की प्लेट चोरी करने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार रेवाड़ी,संवाददाता। पुलिस ने दुकान से सैटरिंग की प्लेट चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला हापुड़ के गांव देहरा निवासी फराक्त उर्फ बोना के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि जिला गुरुग्राम के गांव बपास निवासी भीम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने रेवाड़ी के प्रजापति चौक पर सैटरिंग की दुकान कर रखी है। 20 जनवरी 2020 को सुबह के समय वह अपनी दुकान पर सोया हुआ था। इसी दौरान उसे सैटरिंग की प्लेटो की आवाज सुनाई दी। उसने दरवाजा खोल कर देखा तो कुछ अज्ञात व्यक्ति ट्रक में सेटरिंग की प्लेट डाल रहे थे। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ट्रक लेकर भाग गए। आरोपी उसकी दुकान से 115 सैटरिंग की प्लेट चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना सदर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी फिरोजुदीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने चोरी की गई सैटरिंग की प्लेट भी बरामद कर ली थी। अब इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी फराक्त उर्फ बोना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। स्कूटी चोरी करने के मामले का एक नाबालिग हिरासत में रेवाड़ी,संवाददाता। स्कूटी चोरी करने के मामले में संलिप्त एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गांव ततारपुर खालसा निवासी इन्द्राज सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि 13 अप्रैल 2023 को उसका बेटा स्कूटी में तेल डलवाने के लिए धारूहेड़ा टाउन पार्क के पास पट्रोल पम्प पर गया था। जब वह स्कूटी को साईंड में खड़ी करके बाथरुम के लिए गया तो कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति उसकी स्कूटी चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी बहरोड़ निवासी सुरजीत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।