Bahadurganj Faces Traffic Jam Crisis as No Entry System Fails बहादुरगंज में नो इंट्री सिस्टम ध्वस्त, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBahadurganj Faces Traffic Jam Crisis as No Entry System Fails

बहादुरगंज में नो इंट्री सिस्टम ध्वस्त

बहादुरगंज में पिछले एक माह से नो इंट्री सिस्टम ध्वस्त हो गया है, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पहले यह सिस्टम सफलतापूर्वक कार्य कर रहा था, लेकिन क्षतिग्रस्त बैरियर की मरम्मत न होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 15 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
बहादुरगंज में नो इंट्री सिस्टम ध्वस्त

बहादुरगंज, निज संवाददाता। विगत एक माह से नप बहादुरगंज में नो इंट्री सिस्टम ध्वस्त होने से सड़क जाम की स्थिति पूर्ववत बन गई है। जानकारी के अनुसार विगत जनवरी माह में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क जाम से मुक्ति के लिए नो इंट्री की व्यवस्था वैकल्पिक मार्ग बहाल करने का निर्देश के बावत स्थानीय नगर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन के समन्वय से झांसी रानी चौक एवं कालेज चौक पर नो इंट्री बैरियर स्थापित कर दिन के नौ बजे से शाम के आठ बजे तक भारी वाहनों का नो इंट्री कर महादेव दिग्घी बायपास होकर कालेज चौक होते हुए वैकल्पिक मार्ग आवागमन के लिए दिया गया था।

लगभग दो माह तक नप बहादुरगंज में नो इंट्री बैरियर सिस्टम सफलतापूर्वक काम करने के बाद विगत लगभग एक माह से नो इंट्री से जुड़ा सिस्टम हाशिये पर आ गया है। जिसके कारण सड़क जाम की स्थिति प्रतिकुल बन गई है। बताते चलें कि रोजाना सुबह नौ बजे से देर शाम आठ बजे तक झांसी रानी चौक से कालेज चौक तक भारी वाहनों की नो इंट्री बंद होने से सड़क जाम की स्थिति में व्यापक सुधार आ गया था और नगरवासी दिन में नो इंट्री सिस्टम लागू रहने से राहत महसूस कर रहे थे। यह भी उल्लेखनीय है कि कालेज चौक के पास स्थापित नो इंट्री बैरियर अज्ञात वाहन के ठोकर से क्षतिग्रस्त होने के बाद आज तक क्षतिग्रस्त नो इंट्री बैरियर का मरम्मत नहीं किया गया है जिसके कारण नो इंट्री सिस्टम हाशिये पर आ गया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि क्षतिग्रस्त नो इंट्री बैरियर को मरम्मत करने का निर्देश नगर कर्मी को दे दिया गया है। बावजूद उसके क्षतिग्रस्त नो इंट्री बैरियर का मरम्मत नहीं होने से विगत एक माह से बहादुरगंज में नो इंट्री सिस्टम फेल हो गया है। दूसरी ओर नो इंट्री सिस्टम फेल पड़े रहने के कारण झांसी रानी चौक से कालेज चौक तक सड़क जाम पुराने दौर में लौट गया है जिसका स्थानीय लोगों में नगर पंचायत को लेकर भारी असंतोष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।