Suspicious Death of 45-Year-Old Man in Farbisganj Sparks Family Allegations संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSuspicious Death of 45-Year-Old Man in Farbisganj Sparks Family Allegations

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका

फारबिसगंज के मटियारी वार्ड में 45 वर्षीय महावीर राय की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने अपनी सास और भैसुर पर हत्या का आरोप लगाया, जबकि पिता ने शराब पीने से मौत होने की बात कही। पोस्टमार्टम के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 15 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका

फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय मटियारी वार्ड संख्या चार स्थित एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत मौत हो गई। मृतक के पिता जहां शराब पीने से मौत की आशंका जतायी, वहीं मृतक की पत्नी अपनी सास और भैसुर पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक पहचान महावीर राय (45 वर्ष ) के रूप में हुई है।जो रामविलास राय मटियारी वार्ड संख्या चार का निवासी का पुत्र था। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी प्रियंका देवी ने बताया कि उसे कुछ समय के लिए घर से बाहर भेज दिया तथा इसी बीच उसकी सास एवं जेठ ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी ।

वहीं घटना के संबंध में मृतक के पिता रामविलास राय ने बताया कि उसका बेटा बहुत शराब पीता था। कल भी सारा दिन शराब पीकर लेटा हुआ था । शराब के कारण उसकी मौत हो गई है । वही घटनास्थल पर मौजूद मृतक की सास ललिता देवी पति सुरेश मंडल निवासी हिंगना औराही ने बताया कि उसके दामाद की हत्या की गई है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया की मौत को लेकर आपस में ही परस्पर विरोधी बयान दिया जा रहा है । शरीर पर जख्म के भी निशान है।पोस्टमार्टम के लिए लाश को कब्जे में ले लिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।