न्याय मांगने पर पीड़ित परिवार पर पुलिस ने गुंडा एक्ट लगाने की दी धमकी
Shahjahnpur News - तिलहर क्षेत्र में एक बुजुर्ग रमन पाल के साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। 65,000 रुपये लेकर घर लौटते समय दबंगों ने उन पर हमला किया और गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और पीड़ित...

थाना तिलहर क्षेत्र में एक बुजुर्ग से लूट और मारपीट का मामला सामने आया है , जिसमें बुजुर्ग के साथ लूट होने के बाबजूद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। निजामगंज निवासी रमन पाल करीब 12 दिन पहले फसल के 65 हजार रुपए लेकर दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ दबंगों ने उन्हें घेर लिया , रमन पाल के विरोध करने पर दबंगों ने उनसे मारपीट की। हमलावरों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर तमंचे की बट से प्रहार किया। जिससे रामपाल को गंभीर चोट आ गई ।आरोपियों ने फायरिंग करते हुए रमनपाल की जेब से रुपये निकाल लिए ,और दबंग उन्हें मृत समझकर भाग गए ।खबर
मिलते ही परिजनों द्वारा उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया । वही पीड़ित परिवार ने बताया कि जब उन्होंने ने थाने में शिकायत की तो ,पहले कार्रवाई का आश्वासन मिला ,परंतु बाद में पुलिस ने पीड़ित परिवार को उल्टा धमकाना शुरू कर दिया , साथ ही पुलिस ने पीड़ितों को गुंडा एक्ट में फंसाने की धमकी दी गई ,न्याय न मिलने पर रमन पाल के बेटे रामगोपाल ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। रामगोपाल ने बताया कि वह हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री हैं , वही उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन के माध्यम से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।