ग्रामीण पीएम आवास रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
Kannauj News - छिबरामऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मई है। अब तक 7090 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है और पंचायत सहायकों को सर्वेयर बनाया गया...

छिबरामऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कराए जा रहे सर्वे तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई थी। ऐसे में बड़ी तेजी से सर्वे का कार्य किया जा रहा था। अभी तक सात हजार से भी अधिक लोगों के रजिस्ट्रेश कराए जा चुके हैं। वहीं 15 मई को आवेदन के लिए ऑनलाइन साइट बंद होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। विकास खंड क्षेत्र की 96 ग्राम पंचायतों में पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सर्वे का कार्य कराया जा रहा था। यहां तक कि पंचायत सहायकों को सर्वेयर भी बनाया गया था।
वहीं कई जगह तो सचिव अपने स्तर से ही सर्वे कर पात्रों का मौके पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन का समय बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया था। जिससे लगातार आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा भी हो रहा था। खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य के मुताबिक अभी तक 7090 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं, जिसमें 6332 लोगों का रजिस्ट्रेशन सर्वेयरों द्वारा हुआ है, तो वहीं 759 लोगों ने अपने स्तर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चेकर लगाकर सत्यापन कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।