विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन
फोटो-14 मई एयूआर 17 जाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। दाउदनगर प्रखंड के सात पंचायतों में विशेष वि

डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। दाउदनगर प्रखंड के सात पंचायतों में विशेष विकास विकास लगाया गया, जिसमें तरार और केशराड़ी में शिविर का निरीक्षण बीडीओ मो जफर इमाम द्वारा किया गया। चौरी पंचायत के सुखदेवन बिगहा, तरार में काली मंदिर के पास, अंछा में केशराड़ी, महावर में मटुकधारी बिगहा, गोरडीहां में चेथरुआ बिगहा व शमशेरनगर के बाजार में विशेष विकास शिविर लगाया गया जिसमें संबंधित पंचायतों के विकास मित्र एवं पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे। बीडीओ ने बताया कि शिविर के माध्यम से राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड बंदोबस्ती, बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना, नाली-गली योजना समेत 22 प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
लाभ के लिए आवेदन भी लिए गए। सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए उसका निष्पादन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।