दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की क्षति
Gonda News - नवाबगंज के एक बेकरी की दुकान में शार्टसर्किट के कारण आग लग गई। घटना में दुकान का हजारों का सामान जलकर राख हो गया। व्यापारीयों ने मिलकर आग बुझाई। आग लगने का कारण डीप फ्रीजर के तारों में शार्टसर्किट...

नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे में एक बेकरी की दुकान में बिजली तारों में शार्टशर्किट की वजह से आग लग गई। घटना में दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर जुटे व्यापारियों ने खुद ही आग बुझाई। घटना के चलते आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। कस्बे के घंटाघर के पास एक मकान के बेसमेंट में जिवराखन साहू की बेकरी की दुकान है। बुधवार की सुबह करीब 09 बजे दुकान बंद थी। इस बीच दुकान के अंदर से धुंआ उठते देख आसपास के व्यापारियों ने इसकी सूचना फौरन दुकानदार को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने जब शटर खोला गया तो अंदर आग लगी थी।
आनन-फानन में व्यापारियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। दुकानदार के पुत्र शिवकुमार ने बताया कि डीप फ्रीजर के तारों में शार्टशर्किट से आग लग गई थी। आग लगने से दो डीप फ्रीजरों का कुछ भाग जल गया है। साथ ही बेकरी का हजारों रुपये का सामान भी जल गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।