railway psu stock railtel share gain 10 percent more upside check target price रेलवे के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, 10% उछला भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़railway psu stock railtel share gain 10 percent more upside check target price

रेलवे के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, 10% उछला भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

बुधवार को रेलटेल के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़कर 359 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 355.85 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 9.22% चढ़कर बंद हुआ।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, 10% उछला भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

RailTel share: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रेलटेल के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़कर 359 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 355.85 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 9.22% चढ़कर बंद हुआ। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट की मानें तो रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में आने वाले महीनों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। शेयर पर नजर रखने वाले तकनीकी विश्लेषक इसके मजबूत चार्ट और पैटर्न निर्माण को देखते हुए सकारात्मक बने हुए हैं। केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 353-375 रुपये का टारगेट प्राइस और 294 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 'खरीद' का सुझाव दिया है। बिजनेस टुडे से आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के तकनीकी अनुसंधान के एवीपी मेहुल कोठारी ने कहा कि शेयर 390 रुपये के टारगेट के साथ 344 - 336 रुपये के क्षेत्र में खरीदने की सलाह दी जाती है। ट्रेडर्स को 315 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने का सुझाव दिया जाता है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च 2025 की तिमाही में रेलटेल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46.33 प्रतिशत बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व सालाना आधार पर 57.11 प्रतिशत बढ़कर 1,308.2 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान एबिटा सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 180 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन में मामूली 13.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह अपने ग्राहकों को प्रबंधित डेटा सर्विसेज, लीज्ड लाइन, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, इंटरनेट लीज्ड लाइन, डेटा सेंटर, टावर कोलोकेशन, रैक और स्पेस के अलावा वॉयस कैरिज के लिए राष्ट्रीय लंबी दूरी (एनएलडी) सहित कई तरह की टेलीकॉम सर्विसेज प्रोवाइड करती है। प्रोजेक्ट वर्क सर्विसेज सेगमेंट में कई तरह की प्रोजेक्ट शामिल हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।