पहलगाम पर पाकिस्तान का बचाव कर रहे थे 2 लोग, हिमंत शर्मा की पुलिस उठा ले गई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसमें अधिकांश पर्यटक थे।

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में काफी तल्खी आ चुकी है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया में अपनी-अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं। अधिकांल लोग इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने राज्य में इसको लेकर कार्रवाई की बात कही है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ सहानुभूति रखने के आरोप में असम में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 58 हो गई है।
हिंत शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग सोनितपुर जिले के हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘‘58 पाक समर्थक सलाखों के पीछे हैं।’’ शर्मा ने कहा कि देशद्रोहियों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका का ‘‘बचाव’’ करने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसमें अधिकांश पर्यटक थे।