Tragic Accident Two Brothers Die in Collision While Heading to Wedding in Gwalior सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Accident Two Brothers Die in Collision While Heading to Wedding in Gwalior

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

ग्वालियर की एक शादी में जाने के दौरान, दिल्ली निवासी दो भाई, जितेंद्र और धर्मेंद्र राठौर, कराहरा कट पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मारे गए। यह दुर्घटना बुधवार सुबह हुई, जिसमें दोनों भाई मौके पर ही दम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

- ग्वालियर बुआ की नातिन की शादी में जा रहे थे दोनों, कराहरा कट के पास वाहन ने बाइक में टक्कर मारी नई दिल्ली, किरावली (आगरा)। थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास के गांव कराहरा कट पर बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दिल्ली निवासी दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना किरावली क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास पर गांव कराहरा कट के पास बुधवार करीब 4.30 बजे हादसा हुआ। ग्वालियर के मूल निवासी जितेंद्र राठौर और धर्मेंद्र राठौर दिल्ली में भजनपुरा के जगजीत नगर में रहते थे।

बाइक से ग्वालियर में बुआ की नातिन की शादी में जा रहे थे। उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस टीम टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।