Victim s Complaint Against Policeman for Harassment and Negligence After Daughter s Death विधवा महिला ने दामाद पर कार्रवाई की मांग की, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsVictim s Complaint Against Policeman for Harassment and Negligence After Daughter s Death

विधवा महिला ने दामाद पर कार्रवाई की मांग की

Mainpuri News - मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छोटे निवासी मोहरश्री पत्नी स्व. प्रेम सिंह ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 14 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
विधवा महिला ने दामाद पर कार्रवाई की मांग की

एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छोटे निवासी मोहरश्री पत्नी स्व. प्रेम सिंह ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की। बताया कि उसने अपनी पुत्री रूबी की शादी विजेंद्र सिंह निवासी नगला हरनाथ थाना सैफई के साथ की थी। शादी के बाद विजेंद्र पुलिस में सिपाही बन गया। जिसके बाद उसने उत्पीड़न किया। पीड़िता ने बताया कि पुत्री रूबी एक पुत्री की मां बन गई। उत्पीड़न से परेशान रूबी बीमार रहने लगी। विजेंद्र ने रूबी को उसके घर छोड़ दिया। जनवरी 2025 में रूबी की मौत हो गई। रूबी की मौत के बाद विजेंद्र ने पूरा जेवरात रख लिया और धेवती आरजू के खाते में भी तय बात के अनुसार 5 लाख रुपये नहीं डाल रहा।

पीड़िता का आरोप है कि सिपाही विजेंद्र उसे पुलिस से परेशान करवाता है। पीड़िता ने एसपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत देने के समय पीड़िता के साथ पूर्व जिला पंचायत धनवेश यादव, अनार सिंह यादव भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।