District Health Committee Meeting DM Instructs on Maternal Health Services and Malaria Progress मलेरिया जांच में खराब प्रगति पर जतायी नाराजगी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDistrict Health Committee Meeting DM Instructs on Maternal Health Services and Malaria Progress

मलेरिया जांच में खराब प्रगति पर जतायी नाराजगी

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 15 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
मलेरिया जांच में खराब प्रगति पर जतायी नाराजगी

गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक बुधवार को हुई। इसमें जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान, दवा एंव ड्राप बैक की सुविधा, ओपीडी सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। इसमें जमानियां, भदौरा, जखनियां, व मनिहारी के सीएचसी पीएचसी पर मलेरिया जांच में प्रगति खराब होने पर नाराजगी जतायी। डीएम ने एमओवाईसी को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार का भुगतान पेण्डिंग न रहें, इसका तत्काल भुगतान करें। टीबी मरीजो को सरकारी दवा ही दी जाय एवं जॉच कराने के लिए जागरूक करें।

किसी भी मरीज को बाहर की दवा न दी जाय। आशा का भुगतान समय से किया जाय। सभी एमओवाईसी तहसीलों पर बीएचएनडी की बैठक करते रहें। डीएम ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओ की उपलब्धता रहे। ओपीडी का संचालन तथा नियमित रूप से सीएचओ एवं एनएम की उपस्थिति का निर्देश दिया। सभी सीएचसी, पीएचसी पर सीसी टीवी कैमरा का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी चिकित्सा अधीक्षक हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहे। जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए महिलाओ को निःशुल्क भोजन तथा दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील पाण्डेय, प्रधानाचार्य आनन्द मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।