राजकीय इंटर कॉलेज हिमांयुपुर होगा शुरू, छात्राओं को मिलेगा लाभ
Hapur News - हापुड़ के गांव हिमांयूपुर में पांच साल से बंद राजकीय इंटर कॉलेज को सांसद अरूण गोविल की पहल पर फिर से खोला जा रहा है। ग्राम प्रधान धीरज सिरोही ने सांसद से मिलकर कॉलेज शुरू कराने की मांग की थी। इससे...

हापुड़। हापुड़ के गांव हिमांयूपुर में पांच साल से राजकीय इंटर कॉलेज बंद पड़ा था। ग्राम प्रधान धीरज सिरोही ने मेरठ-हापुड़ सांसद अरूण गोविल से की। सांसद ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कॉलेज शुरू कराने के निर्देश दिए। अब राजकीय इंटर कॉलिज को शुरू कराया जा रहा है, जिससे हिमांयुपुर समेत आसपास के गांव के बच्चों को लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान धीरज सिरोही ने बताया कि पिछले कई सालों से गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बंद पड़ा था। कॉलेज शुरू कराने के लिए मेरठ-हापुड़ सांसद अरूण गोविल से मुलाकात कर मांग की। सांसद ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर कॉलेज को शुरू करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के शुरू होने पर छात्राओं को शिक्षा के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा। जबकि लंबी दूरी तय करने से भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से हिमायूंपुर के ग्रामीणों सहित आसपास के गांवों में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।