Woman Files Dowry Harassment Case Against Husband in Lucknow Claims Video Threats दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWoman Files Dowry Harassment Case Against Husband in Lucknow Claims Video Threats

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Lucknow News - लखनऊ की गोमतीनगर विस्तर कोतवाली में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। पति ने बाथरूम में कैमरा लगाकर पत्नी की वीडियो रिकॉर्ड की और उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तर कोतवाली में महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने बाथरूम में कैमरा लगा कर पत्नी की वीडियो रिकार्ड की। जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। तेलीबाग निवासी युवती की शादी फरवरी 2022 में खरगापुर निवासी युवक से हुई थी। ससुराल वालों ने बताया था कि लड़का बैंक मैनेजर है। शादी होने के बाद महिला को ससुराल पहुंचने पर पति के बेरोजगार होने का पता चला। झूठ बोल कर शादी की गई थी। आरोपित ने परिवार के साथ मिल कर महिला पर दहेज में दस लाख रुपये लाने का दबाव डाला।

बात नहीं मानने पर बाथरूम में कैमरा लगा कर पति ने पत्नी की वीडियो रिकार्ड की। जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए दहेज में दस लाख रुपये लाने के लिए कहा। पति और ससुराल वालों की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।