RLD Meeting in Mathura on May 27 with Key Leaders and Election Strategy Discussion रालोद की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा में होगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRLD Meeting in Mathura on May 27 with Key Leaders and Election Strategy Discussion

रालोद की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा में होगी

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
रालोद की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा में होगी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा में होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि आगामी 27 मई होने जा रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश भर के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष तथा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय करेंगे तथा बैठक में विधानसभा चुनाव 2027 में पार्टी को बूथ स्तर तक लाने तथा वर्तमान समय में चलाये जा रहे सक्रिय सदस्यता अभियान पर विस्तृत चर्चा होगी।

इस बीच मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने काजी तारिक अली को प्रदेश सचिव, सरजीत सिंह को मुरादाबाद मण्डल का मण्डल अध्यक्ष, सचिन चौधरी को अमरोहा का जिलाध्यक्ष तथा नरेन्द्र आचार्य को बिजनौर का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खडगे के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सेना ने जिस तरह दुनिया में भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाया है, उसके बीच श्री खड़गे का ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका की भूमिका को लेकर सरकार से सवाल पूछने की बात उचित नहीं है। यह समय हमारी सैन्य क्षमता पर सवाल उठाने का नहीं बल्कि हमारी सेना ने जो कुछ किया है उसको दिल से सम्मान देने का है उन्होंने कहा कि वैसे श्री खड़गे के सवालों का जवाब आज सरकार ने दे दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।