Book Launch of Elements of Teacher Education by Dr Yatendra Pal Gaud at Manglayatan University शिक्षक शिक्षा के तत्व पुस्तक का हुआ विमोचन, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsBook Launch of Elements of Teacher Education by Dr Yatendra Pal Gaud at Manglayatan University

शिक्षक शिक्षा के तत्व पुस्तक का हुआ विमोचन

Aligarh News - मंगलायतन विश्वविद्यालय में डॉ. यतेंद्र पाल गौड़ की पुस्तक 'शिक्षक शिक्षा के तत्व' का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने किया। पुस्तक में शिक्षा के दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक और समाजशास्त्रीय आधारों का वर्णन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक शिक्षा के तत्व पुस्तक का हुआ विमोचन

फोटो.. अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में डॉ. यतेंद्र पाल गौड़ की पुस्तक शिक्षक शिक्षा के तत्व का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने किया। प्रो. दशोरा ने कहा कि शिक्षक शिक्षा के तत्व पुस्तक में शिक्षा के दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक और समाजशास्त्रीय आधारों का वर्णन किया गया है। पुस्तक के लेखक डॉ. यतेंद्र पाल गौड़ ने बताया कि यह पुस्तक स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक शिक्षा के प्रमुख आयामों को समग्र दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि यह पुस्तक शिक्षकों को तेजी से बदलते शैक्षिक परिवेश में नई जानकारियां देने में सहायक होगी।

ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि अच्छी पुस्तकें जीवनभर सीखने और निरंतर व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करती हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डीन प्रो. राजीव शर्मा, हेड आफ डिपार्टमेंट एजुकेशन डॉ. दीपशिखा सक्सेना और विभागाध्यक्ष आर्ट्स डॉ. अशोक उपाध्याय ने शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।