Road Accident in Jhajharpur Injures Three Serious Condition for Two बाइक व स्कूटी की टक्कर, 3 जख्मी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRoad Accident in Jhajharpur Injures Three Serious Condition for Two

बाइक व स्कूटी की टक्कर, 3 जख्मी

झंझारपुर में राम चौक से एनएच-27 जाने वाली सड़क पर एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। दो की हालत गंभीर है और उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
बाइक व स्कूटी की टक्कर, 3 जख्मी

झंझारपुर। झंझारपुर राम चौक से एनएच-27 जाने वाली सड़क में मंगलवार को देर शाम हुई सड़क हादसा में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को झंझारपुर पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। झंझारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि राम चौक से एनएच 27 सड़क में कन्हौली पाठशाला के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई थी। जिसमें लखनौर थाना के कछुबी गांव के सुनील कुमार झा(42), झंझारपुर थाना के बलियार गांव के सुधाकर मल्लिक(35) एवं रुद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल गांव के सूरज मंडल घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और तीनों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचाया।

बाइक व स्कूटी को जब्त कर थाना पर रखा गया है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि घायलों में सुनील कुमार झा एवं सुधाकर मल्लिक की हालत गंभीर थी और उसे गहन इलाज की जरूरत है। इसलिए उनदोनो को डीएमसीएच रेफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।