कुएं के जीर्णोद्धार से लोगों को होगी सहूलियत : सभापति
कुएं के जीर्णोद्धार से लोगों को होगी सहूलियत : सभापतिकुएं के जीर्णोद्धार से लोगों को होगी सहूलियत : सभापतिकुएं के जीर्णोद्धार से लोगों को होगी सहूलियत

खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या -27 के राम जानकी ठाकुरबाड़ी हाजीपुर सन्हौली में कुआं का जीर्णोद्धार, मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बुधवार को किया। वे राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में 14 लाख 59 हजार की लागत राशि से कुएं के जीर्णोद्धार, मिट्टी भराई एवं ुेंट सोलिंग कार्य के उद्घाटन किया। नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि मेरा सदैव प्रयास है कि मैं नगर परिषद खगड़िया को नया स्वरूप प्रदान करुं ताकि हमारे शहर की एक नई तस्वीर निकल कर सामने आए। कहा कि इस कुएं का जीर्णोद्धार काफी महत्वपूर्ण था।
क्योंकि यह कुंआ कई मायने में यहां के लोगों के लिए आवश्यक था। अब इस कुएं के जीर्णोद्धार होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। वहीं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी कुंए का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस मौके पर नप उपसभापति शबनम जबीन, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, प्रिंस कुमार, बबलू कुमार, अविनाश ठाकुर, गणेश सिंह, अंशु सिंह, पप्पू सिंह, धीरज सिंह, विपीन कुमार, शिवम सिंह, ऋषभ सिंह, प्रिंस कुमार, मुरली सिंह, उदय सिंह, टिंकू सिंह, अजय, सुमित राजा, मिथिलेश सिंह, बमबम, राजा, सुमित के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।