Traffic Jam Solutions in Aminabad and Kaiserbagh Business Delegation Meets Police अमीनाबाद को ई-रिक्शा के जाम से निजात दिलाएं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Jam Solutions in Aminabad and Kaiserbagh Business Delegation Meets Police

अमीनाबाद को ई-रिक्शा के जाम से निजात दिलाएं

Lucknow News - अमीनाबाद और कैसरबाग में ट्रैफिक जाम को समाप्त करने के लिए व्यापार मंडल ने पुलिस उपायुक्त से मुलाकात की। ई-रिक्शा के कारण जाम की समस्या है। पुलिस गश्त बढ़ाने और पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
अमीनाबाद को ई-रिक्शा के जाम से निजात दिलाएं

अमीनाबाद और कैसरबाग में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव से कैसरबाग कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया कि ई-रिक्शा के कारण चौराहो एवं बाजारों में जाम लगता है। ऐसे में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएं। कैसरबाग चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे नजीराबाद, अमीनाबाद, लाटूश रोड, नाका, चारबाग सहित बाजारों में आने वाले ग्राहक चौराहों पर ही घंटो जाम में फंसे रहते हैं बाजारों में नहीं पहुंच पाते है।

हर माह क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के साथ एक बैठक थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की जाए। इस मौके पर आकाश गौतम, अनुज गौतम, रविंद्र सोनकर, साबिर हुसैन, सरबजीत सिंह, अमरनाथ चौधरी, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, अनिल अग्रवाल, जय दासवानी, कमल गुलाटी, रवि गुप्ता, सूरज कश्यप सहित कई व्यापारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।