तिलकामांझी प्रतिमा को स्थापित करने के लिए काम हुआ तेज
फोटो है : भारत की राष्ट्रपति को बुलाने की है योजना पार्क में मिट्टी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के सामने पार्क में तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी। उस स्थल पर भव्य पार्क का निर्माण होगा। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। पार्क में जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण और मिट्टी भराई का काम हो रहा है। पूर्व में स्थापित तिलकामांझी की प्रतिमा और गोलंबर को हटा दिया गया है। प्रतिमा को सुरक्षित रखा गया है, ताकि उसे अन्यत्र शिफ्ट किया जा सके। पार्क में मिट्टी भराई इस कारण की जा रही है कि बाढ़ का प्रभाव कम हो सके। अन्यथा पूर्व में बाढ़ आने पर पूरा पार्क डूब जाता है।
प्रतिमा स्थापित करने के बाद अनावरण के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विवि प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए 24 मई को कुलपति प्रो. जवाहर लाल सहित अन्य लोग दिल्ली रवाना होंगे। प्रतिमा स्थापित करने के साथ विवि में तिलकामांझी चेयर की स्थापना होगी। इससे तिलकामांझी पर शोध करने में आसानी होगी। इसके लिए संबंधित शिक्षकों को कुलपति ने जिम्मेवारी दी है। कुलपति इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।