भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सभासदों ने बजट बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार
Shahjahnpur News - नगर पालिका के सभासदों ने एक कर्मचारी और सभासद पति पर लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बैठक में कुर्सियों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई और बजट बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। सभासदों...

सभासदों ने नगर पालिका में एक कर्मचारी एवं सभासद पति द्वारा लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। अध्यक्ष हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा ने सभासदों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभासद नहीं माने। हंगामा करते हुए सभासदों ने बजट बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया। बुधवार को बजट बोर्ड बैठक के लिए सभासद पालिका के बोर्ड हाल में पहुंचे। जर्जर कुर्सियां देखकर सभासद सत्येंद्र सिंह सुशील, अभिषेक सिंह, संदीप रस्तोगी आदि ने नाराजगी जताई और बोर्ड हॉल से कुर्सियों को निकाल कर सभी सभासद जमीन पर बैठकर हंगामा करने लगे। सभासद अमित सिंह लोधी व शानू हुसैन ने आरोप लगाया कि कुर्सियों को बदलने के लिए एक साल पहले सभासदों ने प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन वरिष्ठ लिपिक की मनमानी के कारण कुर्सियों को नहीं बदला गया।
सभासद सत्येंद्र सिंह सुशील ने कहा कि एक सभासद पति एवं वरिष्ठ कर्मचारी ठेकेदारों से मिलीभगत कर लाखों रुपये का घोटाला कर रहे हैं। कर्मचारी पर कार्रवाई करने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन अध्यक्ष एवं ईओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।