ठगी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सारठ पहुंची सीतामढ़ी पुलिस
बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने 2011 के ठगी मामले में पथरडा ओपी क्षेत्र के तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सारठ पहुंची। गुलाम हुसैन, रसीद अंसारी और आरिफ अंसारी पर ठगी का मामला दर्ज है। एसआई...

सारठ,प्रतिनिधि। बिहार के सीतामढ़ी जिले कि पुलिस 2011 के एक ठगी मामले में पथरडा ओपी क्षेत्र के तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सारठ पहुंची। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार पथरडा ओपी क्षेत्र के बारापंसारी गांव निवासी गुलाम हुसैन , रसीद अंसारी, आरिफ अंसारी के ऊपर सीतामढ़ी जिले के महसोल थाना में 85/2011 के तहत ठगी करने का मामला दर्ज है। उक्त मामले को लेकर बुधवार को महसोल थाना के एसआई पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सारठ पहुंची एवं सारठ पुलिस के साथ बारा पंसारी गांव में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि प्रक्रिया चल रही थी।
समाचार लिखे जाने तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।