लक्ष्य तय कर लेने से सफलता मिलना तय: डीएम
Shahjahnpur News - कर्नल एकेडमी ग्लोबल की छात्रा आयुषी मिश्रा ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 500 में से 497 अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और अन्य नेताओं ने आयुषी को बधाई...

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कर्नल एकेडमी ग्लोबल की छात्रा आयुषी मिश्रा ने 500 में 497 अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया है। आयुषी को उसकी कामयाबी पर बधाइयां प्राप्त हो रही हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बधाई देते हुए वह नए उत्तर प्रदेश की स्वर्णिम भविष्य हैं। महापौर अर्चना वर्मा एवं ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने आयुषी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आयुषी एवं उनके पिता लोक भारती इंटर कालेज प्रधानाचार्य पुनीत कुमार मिश्र से मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं दी। आयुषी के आईएएस बनने की इच्छा व्यक्त की तो डीएम ने अभी से विषयों के चयन आदि विभिन्न जानकारियां देते हुए इसी प्रकार मेहनत से लगे रहने को कहा।
आगे डीएम ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में एक लक्ष्य तय कर लेने उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। बाबा रिटायर्ड प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र, ताऊ भाजपा नेता विनीत मिश्र एवं परिवार के सदस्यों को आयुषी की सफलता के लिए शुभचिंतकों की शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।