Smart City Projects Review Maintenance Cost Management and QR Code Installations स्मार्ट सिटी के तैयार प्रोजेक्ट को आमदनी के लायक बनाएं अधिकारी , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSmart City Projects Review Maintenance Cost Management and QR Code Installations

स्मार्ट सिटी के तैयार प्रोजेक्ट को आमदनी के लायक बनाएं अधिकारी

Aligarh News - अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि पूर्ण हुए प्रोजेक्ट का रखरखाव सुनिश्चित करें और अधूरे कार्यों के लिए दर निर्धारण शुरू करें। जवाहर पार्क में कुत्तों के लिए डॉग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट सिटी के तैयार प्रोजेक्ट को आमदनी के लायक बनाएं अधिकारी

फोटो.. स्मार्ट सिटी के पूरे होने वाले प्रोजेक्ट के रखरखाव व संचालन का खर्चा निकालें घंटाघर रोड से एएमयू सर्किल तक जिले की विभूतियों के क्यूआर कोड स्कैन आधारित कट आउट लगाने के निर्देश जवाहर पार्क में कुत्तों के लिए अलग से डॉग एरिया या डॉग पार्क विकसित करने के निर्देश स्मार्ट सिटी के 980 करोड़ से स्वीकृत 40 में 33 कार्य पूर्ण हुए, अधूरे कार्यों के हस्तांतरण से पूर्व आवंटन एवं दर निर्धारण की शुरूआत करें अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मंडलायुक्त संगीता सिंह ने बुधवार को कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा की। कहा कि स्मार्ट सिटी के पूरे हो चुके प्रोजेक्ट को आदमनी के लायक बनाएं ताकि उनका रखरखाव व अन्य खर्चे निकलते रहें।

मंडलायुक्त ने कहा कि जो प्रोजेक्ट अधूरे हैं उनके आवंटन और दरों का निर्धारण शुरू करें। कहा कि पार्कों को कुत्तों से मुक्त रखा जाए। नकवी पार्क में डॉग एरिया या डॉग पार्क को विकसित करें ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो। स्मार्ट सिटी की बैठक में मुख्य अभियंता नगर निगम एवं कार्यकारि अधिकारी स्मार्ट सिटी सुरेश चन्द ने मंडलायुक्त को बताया कि स्र्माट सिटी के तहत 980 करोड़ से 40 कार्य स्वीकृत हुए थे। शासन से सम्पूर्ण धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। 40 में 33 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जबकि 07 कार्य प्रगति पर हैं। बारहद्वारी कॉमर्शियल कॉप्लेक्स विद मल्टीलेबल कार पार्किंग में 85 प्रतिशत, नौरंगीलाल स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में 96 प्रतिशत, स्टॉर्म वाटर ड्रैनेज फेज दो में 55 प्रतिशत, सूतमिल से नादापुल एवं सूतमिल से भांकरी रोड चौड़ीकरण में 20 प्रतिशत, जोनल फैसिलिटेशन सेटर में 20 प्रतिशत, जवाहर पार्क के निकट फूड प्लाजा निर्माण में 75 प्रतिशत एवं विभिन्न स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड स्थापना कार्य में 10 प्रतिशत हो चुका है। घंटाघर से एएमयू सर्किल तक विभूतियों के कटआउट लगाएं मण्डलायुक्त ने जवाहर पार्क एवं एएमयू सर्किल से घंटाघर तक बनाए गए स्मार्ट रोड पर जिले की महान विभूतियों के क्यूआर कोड स्कैन आधारित कट आउट लगाए जाने एवं उनके जीवन चरित्र को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। नगर निगम को निर्देशित किया कि मल्टीलेबल कार पार्किंग एवं कॉमर्शियल कॉप्लेक्स के लिए अभी से आवंटन प्रक्रिया एवं दर निर्धारण की कार्रवाई शुरू करें। ताकि प्रोजेक्ट हस्तांतरण के पश्चात उसका लाभ जल्द से जल्द आमजन को मुहैया कराया जा सके। पूर्ण हो चुके कार्यों के आसपास रचनात्मक कार्य कराते हुए हरियाली विकसित किए जाने के निर्देश दिए। अचल ताल परियोजना स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रेम प्रकाश मीणा ने एसटीपी के सुचारु संचालन पर विशेष जोर दिया। ताकि तालाब का जल ताजा एवं प्रवाहशील बना रहे। नगर निगम को सख्त निर्देश दिए गए कि शीघ्र एसटीपी को क्रियाशील किया जाए। सड़क व चौराहों का सौंदर्यीकरण चेयरमैन ने शहर की सड़कों व चौराहों की बेजान स्थिति पर नाराजगी जाहिर की। इस पर सीईओ ने आश्वासन दिया कि रणनीतिक हॉर्टिकल्चर प्लान के जरिए इन स्थलों को सुंदर और जीवंत रूप दिया जाएगा। वेंडिंग जोन परियोजना स्मार्ट सिटी की चेयरमैन संगीता सिंह ने कहा कि आवंटन के बाद वेंडर निर्धारित स्थान पर नहीं आर रहे। तय हुआ कि विक्रेता सूचना के 10 दिन के भीतर स्थान पर नहीं आता, तो उसका आवंटन रद्द कर नई बोली प्रक्रिया से स्थान पुन: आवंटित किए जाएंगे। बरहद्वारी मल्टीलेवल पार्किंग पर नाराजगी परियोजना की धीमी प्रगति पर सीईओ ने नाराजगी जताई। एजेंसी को 2 माह की डेडलाइन दी। समय पर कार्य पूर्ण न करने पर जुर्माने की चेतावनी दी गई। नौरंगीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देरी पर एजेंसी को फटकार लगाई गई। यह रहे बैठक में मौजूद संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, मुख्य अभियंता नगर निगम सुरेश चन्द, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, योगेश कुमार, एक्सईएन विद्युत पीए मोगा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।