Farmers Crops Submerged as Canal Embankment Breaks Near Rustampur नहर की पटरी टूटने से कई बीघा फसल जलमग्न , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Crops Submerged as Canal Embankment Breaks Near Rustampur

नहर की पटरी टूटने से कई बीघा फसल जलमग्न

Bijnor News - गांव रुस्तमपुर के पास नहर की पटरी टूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों का कहना है कि नहर की पटरी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 15 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
नहर की पटरी टूटने से कई बीघा फसल जलमग्न

क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर के पास नहर की पटरी दो जगह से टूट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। सूचना पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने टूटी पटरी का मरम्मत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों के अनुसार नहर की पटरी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त थी। सिंचाई विभाग द्वारा नहर की पटरी की मरम्मत नहीं कराई। शेखूपुरा रजवाहा (नहर) के बीच में किसानों की सिंचाई के लिए हल्दौर माइनर के नाम से एक छोटा रजवाहा निकल गया है। मंगलवार शाम को हल्दौर माइनर रजवाहा टूटने से एक तरफ की करीब 30 बीघा से अधिक फसल जल मग्न हो गई।

इसके बाद हल्दौर माइनर बंद कर दिया गया। जिसके चलते शेखूपुरा रजवाहा (नहर ) में पानी अधिक हो गया। रात में किसी समय नहर की पटरी गांव की ओर से टूट गई। नहर का पानी किसान नौबाहर सिंह, भारत सिह, सुख सिंह, प्रिंस, संजीव कुमार, अंतर सिंह , धर्मपाल सिंह, सुरेश कुमार, विजय कुमार, हरपाल सिंह, अरविंद कुमार, अनिल कुमार,रामकुवर सिंह, गुंडों देवी आदि किसानों के खेत में खड़े गन्ने की फसल में भर गया। किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। पानी धीरे-धीरे बिजनौर नूरपुर मार्ग की ओर बढ़ने लगा। ग्रामीण ने सिंचाई विभाग का अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ निर्देश कुमार, अवर अभियंता महकर सिंह ने मौके पर पहुंच कर टूटी पटरी का मरम्मत कार्य शुरू कराया। उधर सिंचाई विभाग के जई महकर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। नहर की पटरी टूटने का प्रमुख कारण जंगली जानवरों द्वारा बिल खोदना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।