Review of Development Programs Led by DM Dr Rajendra Pansiya Addressing Poor Performance in Housing and Water Schemes मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन में चार अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsReview of Development Programs Led by DM Dr Rajendra Pansiya Addressing Poor Performance in Housing and Water Schemes

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन में चार अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन में खराब प्रदर्शन पर अधिकारियों को चेतावनियाँ दी गईं। इसके अलावा, श्रम विभाग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 15 May 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन में चार अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसमें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत खराब प्रदर्शन को लेकर पीडी डीआरडीए को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि तथा जल जीवन मिशन में खराब प्रदर्शन को लेकर एक्सईएन व एई जल निगम को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए गए। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने 15 वें वित्त व 5 वें वित्त के तहत व्यय में लापरवाही व खराब प्रदर्शन पर डीपीआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, कृत्रिम गर्भाधान में खराब रैंक पर सीवीओ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा।

डीएम ने कहा कि श्रम विभाग के तहत कन्या विवाह योजना का प्रचार प्रसार करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभ से संतृप्त करें। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पर्यटन विभाग, सामाजिक वनीकरण, मिडडेमील व विद्यार्थियों की उपस्थिति, अंडा उत्पादन, निराश्रित गौवंश संरक्षण, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला पेंशन समेत सेतु व सड़क निर्माण को लेकर जरूरी निर्देश दिए। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने डीएचओ को मोरिंगा को लेकर अभियान चलाने तथा पीएम कुसुम योजना में 15 दिन में बैठक करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह, डीडी कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी तथा डीएसटीओ रत्नेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।