गृहकर से छूटे फ्लैटों को 31 तक करें चिन्हित
Varanasi News - वाराणसी में नगर निगम ने गृहकर, जलकर और सीवर कर वसूली की समीक्षा की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि ऐसे बहुमंजिला इमारतों के फ्लैटों को चिन्हित करके गृहकर लगाया जाए। जलकल विभाग और नगर निगम मिलकर...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को गृहकर, जलकर और सीवर कर वसूली की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि बहुमंजिला इमारतों में जो फ्लैट गृहकर की परिधि में नहीं हैं, उनको शामिल करने के लिए अभियान चलाया जाए। 31 मई तक ऐसे फ्लैटों को चिन्हित करके गृहकर लगाया जाए। वित्तीय वर्ष 2025-26 की समीक्षा के दौरान जीआईएस सर्वे में छूटे ऐसे भवनों को जलकल विभाग और नगर निगम संयुक्त रूप से भवनों का सत्यापन कर बिल जारी करें। एकीकृत बिल के बारे में भवन स्वामियों को कोई जानकारी या समस्या आने पर प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम और जलकल के कर्मचारी समन्वय के साथ समाधान कराएं।
नगर आयुक्त ने जलकल अधिकारियों पर मैनुअल तरीके से जलकर, सीवरकर जमा करने की जानकारी पर कहा कि इस वित्तीय वर्ष से मैनुअल तरीके से वसूली नहीं की जायेगी। प्रधानमंत्री आवास के सत्यापन की समीक्षा के दौरान जोनल अधिकारियों को राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से सत्यापन कराने को कहा गया। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, जलकल सचिव ओपी सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा निधि बाजपेयी, दिनेश दुबे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।