Youth Threatens Mother and Daughter in Raehtana Village Police Action Taken युवक ने घर में घुस मां-बेटी से की अभद्रता, पुलिस ने पकड़ा, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsYouth Threatens Mother and Daughter in Raehtana Village Police Action Taken

युवक ने घर में घुस मां-बेटी से की अभद्रता, पुलिस ने पकड़ा

Unnao News - उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के रैथाना गांव में एक युवक ने मां-बेटी को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब मां-बेटी ने शोर मचाया, तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 15 May 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने घर में घुस मां-बेटी से की अभद्रता, पुलिस ने पकड़ा

उन्नाव संवाददाता। बीघापुर थाना क्षेत्र के रैथाना गांव स्थित घर में सोमवार शाम युवक ने घुस कर मां बेटी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। गाली गलौज व केस वापस लेने से मना करने पर अभद्रता करने लगा। शोर मचाने पर ग्रामीणों को घर की ओर आता देख बाहर बैठ गया। तभी पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। बीघापुर थाना क्षेत्र के रैथाना गांव के रहने वाले महेश कुमार शर्मा की बेटी रेखा देवी उर्फ पूजा ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार की शाम वह अपने घर पर खाना बना रही और उसकी मां आंगन में बैठी हुई थी।

तभी बेथर गांव निवासी नीरज शर्मा घर के अंदर घुसकर आया और गाली देने लगा। गाली देने से मना करने पर नीरज ने कहा कि कोर्ट में केस चल रहा है। अगर उसको वापस न लिया, तुम लोगों को जान से मार देंगे। उसने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया। तब वह उसके व मां के सामने अभद्रता करने लगा। तभी मां बेटी के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को घर में आता देख नीरज बाहर आकर बैठ गया। तभी पीड़िता ने पुलिस को फोन से सूचना दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाने आई और उसके बाद आरोपित नीरज पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।