पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद चीनी फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी का शेयर क्रैश
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के अगले दिन से ही चीनी कंपनी के शेयरों में गिरावट है। इसमें 3 दिनों में 11.5% की गिरावट दर्ज की गई। यह कंपनी J-10 फाइटर जेट बनाती है, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी एयर फोर्स करती है।

चीनी डिफेंस कंपनी Avic Chengdu Aircraft के शेयरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद तेज गिरावट आई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के अगले दिन से ही इस कंपनी के शेयरों में गिरावट है। इसमें 3 दिनों में 11.5% की गिरावट दर्ज की गई। यह कंपनी J-10 फाइटर जेट बनाती है, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी एयर फोर्स करती है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी हथियारों की विफलता को उजागर किया गया था। मोदी ने कहा कि भारत की वायु रक्षा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को "पुआल की तरह" हवा में ही नष्ट कर सकती है। मोदी के "आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकते" वाले बयान ने निवेशकों में डर बढ़ाया, जिससे शेयरों में और बिकवाली हुई। वहीं, भारत ने अपने स्वदेशी रक्षा सिस्टम (जैसे आकाश एसएएम) से चीनी मिसाइलें (पीएल-15ई) और जे-10C जेट्स को नष्ट कर दिखाया, जिससे एविक की तकनीक पर भरोसा डगमगाया।
शेयर की कीमतों का हाल
सोमवार को शेयर 95.86 युआन पर बंद हुआ था, लेकिन मंगलवार तक यह 88.74 युआन (7% गिरावट) पर आ गया। 15 मई की सुबह 8:32 बजे तक शेयर 90.65 युआन पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर (6 मई) शुरू होने के बाद इस शेयर में 60% का उछाल आया था।
पीएम मोदी का पाकिस्तान और दुनिया को संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेगा और आतंकवाद के खिलाफ नई नीति "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू की है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत की एयर डिफेंस के आगे घास की तरह गिर गए। आतंक और व्यापार या आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान के व्यवहार पर भविष्य की कार्रवाई निर्भर करेगी।"
एनालिस्ट्स की राय
आनंद राठी के एक्सपर्ट गणेश डोंगरे ने कहा है कि शेयर अभी "ओवरबॉट" जोन में है, यानी और तेजी की गुंजाइश कम है। 90-95 युआन के बीच प्रतिरोध (resistance) है। यहां से गिरावट हो सकती है। निवेशकों को मुनाफा वसूल लेना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)